General Knowledge: हर साल भारत क्या किसी भी देश में बड़े वे छोटे पदों पर बैठे कितने ही लोगों की रिटायरमेंट होती है। कितने लोगों की पदोन्नति है। कितने लोगों को एक जिम्मेदारी से दूसरी जिम्मेदारी दी जाती है। इनमे कुछ लोग ऐसे भी होते है जो देश के सर्वोच्च पदों पर होते हैं। इन पदों पर बैठे लोगों के बारे में जानना इसलिए जरूरी हो जाता है क्योकि किसी भी एग्जाम में जी.के के सवाल में इनके बारे में पूछा जा सकता है? इस साल कौन किस पद पर नियुक्त किया गया है? यह जानने के लिए जरूर देखें, नीचे दी गई पूरी की पूरी लिस्ट।
किन किन पदों पर कौन नियुक्त हुआ?
इस साल खेल जगत के ब्रांड एम्बेसडर से लेकर बड़ी-बड़ी कंपनियों ने किस को कौन सी जिम्मेदारी दी है। सब जानने के लिए एक बार देखें।
- LIC India के नए चेयरमैन- सिद्धार्थ मोहंती.
- LIC India निवेश अधिकारी रत्नाकर पटनायक.
- कर्नाटक ग्रामीण बैंक के चेयरमैन – श्रीकांत एम भांडीवाड.
- बीईएमएल लिमिटेड के चेयरमैन – शांतनु रॉय मिनिरत्न.
- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के अगले सीएमडी–ए माधव राव होंगे.
- भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के अगले सीएमडी अरुण सिन्हा,
- त्रिपुरा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश- अपरेश कुमार सिंह .
- पीटीसी इंडिया के सीएमडी – राजीव के मिश्र बने.
- नौसेना के उप प्रमुख – वाइस एडमिरल संजय जसजीत सिंह बने
- एसोसिएशन ऑफ एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज (एआरसी) के नए सीईओ –हरिहर मिश्रा, नियुक्त किए गए.
- HDFC Bank ने डिप्टी CMD बनाया – कैजाद भरूचा को . वहीं, भावेश झवेरी को कार्यकारी निदेशक का पद मिला है.
- साइकिलिंग महासंघ के अध्यक्ष – एमएलए पंकज सिंह बने.
- राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष – कलिकेश नारायण सिंह देव, बने.
- एमएमए 1 फेडरेशन के अध्यक्ष – प्रसिद्ध पहलवान महावीर फोगट बने.
- नॉसकॉम के चेयरपर्सन – अनंत माहेश्वरी बने.
- फिक्की महिला संगठन की 40 वीं- अध्यक्ष बनी सुधा शिवकुमार.
- , सुजुकी मोटर साइकिल इंडिया के एमडी – केनिची उमेदा बने.
- सुतसुमु ओटानी, होंडा मोटर साइकिल एंड स्कूटर इंडिया के एमडी / सीईओ नियुक्त.
- रणधीर ठाकुर Tata Electronics के सीईओ / एमडी नियुक्त.
- Jio Cinema ने क्रिकेटर रोहित शर्मा को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया.
- एचएसबीसी इंडिया ने विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेस्डर बनाया.
- स्टार स्पोर्ट्स ने क्रिकेटर ऋषभ पंत को अपना ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।