centralized board: असम सरकार राज्य में शिक्षकों की भर्ती अब नए नियम के तहत करने जा रही है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि इसके लिए केंद्रीय भर्ती बोर्ड का गठन किया जाएगा जिसके बाद ही नए शिक्षकों की भर्ती होगी। इस बात की जानकारी शुक्रवार को शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने दी। उन्होंने राज्य में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में लंबित मामलों को लेकर यह प्रक्रिया अपनाने की बात कही है।
अपने दम पर न शुरू करें भर्ती प्रक्रिया
असम के शिक्षा मंत्री ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कोई भी शिक्षक अपने दम पर भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत न करें। इसके लिए केंद्रीय भर्ती बोर्ड का गठन किया जा रहा है जिसके बाद शिक्षकों का चुनाव किया जाएगा। जल्द ही नई प्राणली के तहत असम के कालेजों में खाली पड़ी सीटों को भरा जाएगा। वहीं शिक्षा मंत्री पेगू ने कहा है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय को मिलाकर 45 लाख से भी अधिक छात्र हैं ऐसे में उनके भविष्य का निर्धारण करना हम सभी की जिम्मेदारी है।
2500 मामलों का सामना कर रहा है शिक्षा विभाग
असम के ही एक विधायक अशरफुल हुसैन के द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा है कि राज्य में शिक्षा से जुड़े 2500 से ज्यादा मामले हैं जो अदालत में हैं। शिक्षण पदों को लेकर उन्होंने जानकारी दी है की राज्य में कुल 640 पद खाली पड़े हैं। अब से राज्य में शिक्षकों की भर्ती एक्जाम पास करने के बाद की जाएगी। शिक्षा मंत्री रोनज पेगु ने मदरसों को लेकर कहा है कि राज्य के मदरसों को भी नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सरकार इसको लेकर भी कई ठोस कदम उठा सकती है। सरकार मदरसों को लेकर लगातार बैठक कर रही है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।