Unique Jobs: ये हैं दुनिया की 5 सबसे आरामदायक और अजीबों-गरीब नौकरियां, सैलरी बिंदास और मौज ही मौज

Unique Jobs: अपनी मनचाही नौकरी के बारे में हर किसी के अपने सपने होते हैं। नौकरी के लिए सबसे पहले लोगों की चाहत होती है कि इसमें अच्छी सैलेरी हो। वहीं, अगर नौकरी में कुछ मौज-मस्ती, कुछ आराम और कुछ खाली समय भी हो, तो यह और भी अच्छा है। हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उन्हें इस तरह की नौकरी मिले जिसमें पैसे के साथ-साथ आराम हो लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया में कई नौकरियां ऐसी भी है जिसमें सोने के लिए, गले लगने के लिए और हाथ मिलाने के भी पैसे मिलते हैं। जी हां, चौंक गए ना लेकिन यह सच है। आइए हम आपको बताते हैं कुछ इस तरह के जॉब्स।

आइसक्रीम टेस्टर को मिलती है लाखों में सैलरी

आइसक्रीम टेस्टर की नौकरी भी काफी मजेदार है। इसमें उस कंपनी में नौकरी मिलती है जहां आइसक्रीम का काम होता है। ऐसे में आइसक्रीम टेस्टर को सही मात्रा में सामग्री, आइसक्रीम की शेप और स्वाद का ख्याल रखना होता है ताकि लोगों को आइसक्रीम अच्छी लगे। इस जॉब प्रोफाइल वाले लोगों को आइसक्रीम के नए स्वादों को बनाना होता है। इस जॉब में आपकी सैलरी 28 लाख से 78 लाख के बीच तक होगी।

ये भी पढ़ेंPM Narendra Modi’s Pariksha Pe Charcha 2023: नकल कने वाले छात्रों को पीएम मोदी ने चेताया, कहा- ‘एक-दो बार पास……’

वॉइस आर्टिस्ट भी है बेहतर ऑप्शन

आजकल डिजिटिलाइजेशन के इस युग में वॉइस आर्टिस्ट भी एक परफेक्ट करियर है। अगर आपकी आवाज अच्छी है तो आप इस फील्ड में आराम की नौकरी कर सकते हैं। बिना किसी कोर्स किए आप वॉइस आर्टिस्ट बन सकते हैं। इसमें आपकी हर घंटे 1500 रुपये से लेकर 5000 से भी अधिक की कमाई हो सकती है।

गले लगाने की नौकरी भी है पॉपुलर

रिपोर्ट्स की माने तो ऑस्ट्रेलिया में एक मेंटल हेल्थ एक्टिविस्ट और लाइसेंस कडल थेरेपिस्ट हैं। इनका काम काफी मजेदार है और इन्हें सिर्फ लोगों से गले लगना होता है और इसके लिए वह लाखों चार्ज करते हैं। आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि ये एक रात तक अपने क्लाइंट को गले लगाने के लिए 1.5 लाख रुपये फीस लेते हैं।

कुछ न करने के लिए भी यहां मिलते हैं लाखों की सैलेरी

मिली जानकारी के मुताबिक जापान में एक शख्स कुछ न करने के पैसे चार्ज करता है। जी हां, चौंक गए न लेकिन यह बात सच है कि उस शख्स को लोग किराए पर लेते है और उसे अपने साथ रखते हैं। इस दौरान वह कुछ नहीं करता है सिर्फ जिसने उसे किराए पर लिया है उनके साथ उसे घूमना होता है, खाना-पीना और बातें करनी होती है।

सोने और टीवी देखने के लिए लोगों को किया जाता है हायर

आप शायद इस बात को जानकर चौंक जाएंगे कि एक ऐसी भी नौकरी है जिसमें सोने और टीवी देखने के लिए पैसे मिलते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो बेड कंपनी क्राफ्टेड बेड्स फर्नीचर की टेस्टिंग करने के लिए लोगों को नौकरी पर रखती है। इसके बाद नौकरीपेशे शख्स को 6 घंटे बेड पर सोना होता है। वह शख्स बोर ना हो इसके लिए टीवी भी लगा देती है।

ये भी पढ़ें: Agniveer Result: मध्य प्रदेश में अग्निवीर क्लर्क लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित, यहां देखें रिजल्ट

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version