CUET PG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन (CUET PG) के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो अब खुल गई है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने CUET PG 2023 के लिए आवेदन किया है, वे अपने एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना चाहता है तो उसे cuet.nta.nic.in. वेबसाइट पर जाना होगा। CUET PG 2023 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो आज ही खुली है। ये प्रक्रिया अगले दो दिनों तक चलेगी। ऐसे में उम्मीदवारों के पास एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार के लिए दो दिन का ही समय है। यानी आवेदनों में सुधार करने की लास्ट डेट 8 मई 2023 है।
इन डेट्स पर होगा एग्जाम (EXAM DATES)
CUET PG 2023 परीक्षा का आयोजन 5 से 12 जून 2023 के बीच किया जाएगा। CUET PG 2023 का आयोजन इस परीक्षा में हिस्सा लेने वाली बहुत सी यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट्स, ऑर्गेनाइजेशंस और कॉलेजेस के पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए किया जा रहा है। इसे पास करने वाले पीजी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं.
ऐसे करें एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार
CUET PG 2023 के एप्लीकेशन में सुधार के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं। यहां होमपेज पर लॉगिन पोर्टल दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। ऐसा करने पर जब आपका आवेदन खुले तो जरूरत के मुताबिक एप्लीकेशन में सुधार करें। सुधार करके पेज सेव करें और एप्लीकेशन सबमिट कर दें। इतना करते ही आपका करेक्शन पूरा हो जाएगा। अब फॉर्म का पेज डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें। ये आगे आपके काम आ सकता है. वहीं, इस संबंध में अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार सीयूईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। (इस लिंक पर देखें नोटिस).
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।