General Knowledge: धरती के सबसे विशालकाय जानवर हाथी की डाइट जानकर लोगों की क्यों फट जाती हैं आंखें?

General Knowledge: हाथी आज के समय में पृथ्वी पर शायद सबसे भारी भरकम विशालकाय जानवर है। किसी शहर में आज आ जाए तो बच्चों के लिए एक कौतुक का विषय बन जाए। तो इसके साथ कई सवाल भी खुद ब खुद दिमाग में कौंधने उठ जाते हैं। आखिर हाथी जैसे जानवर की दिनचर्या कैसी होती होगी। क्या खाता होगा और कितनी खुराक लेता होगा ? आखिर उसे प्रतिदिन कितनी मात्रा में भोजन-पानी की जरूरत पड़ती होगी।

जानें कितना पानी पीता है

हाथी जैसा विशालकाय जीव मूलतः जंगल में ही रहना पसंद करता है और प्राकृतिक संसाधनों स्त्रोतों पर ही निर्भर है। चूंकि तब वो स्वतः अपने अनुकूल स्त्रोतों के आसपास रहते हैं। अगर बात करें उनके पानी पीने की क्षमता की, तो हाथी सामान्यतः एक दिन में 45-50 लीटर पानी पी जाता है। यह उस वातावरण की परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है कि वहां का मौसम ठंड़ा है अथवा गर्म। हाथी के गर्म मौसम अथवा इलाकों में ज्यादा मात्रा में पानी पीता है। आमतौर पर हाथी पानी तथा भोजन की तलाश में हर दिन 10-20 किमी चलते हैं। वहीं नामीबिया की रिपोर्ट के मुताबिक वहां की परिस्थिति में हाथी रोजाना 100 किमी दूर तक चले जाते हैं।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

किस तरह का भोजन पसंद करते हैं

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के मुताबिक हाथी का भोजन और पानी पीने की आदत मौसम पर निर्भर करती है। सामान्यतः हाथी खाने के रूप में पेड़ों की पत्तियां, टहनियां,छाल, जड़,फल, फूल तथा फलों को खाने में पसंद करते हैं। यह मूलतः शाकाहारी चौपाया है। यह केला तथा गन्ना को तो बड़े चाव से खाता है। इसके साथ यह भूसा भी खाता है। भारत में पाए जाने वाले पालतू हाथी तो रोटी भी खा लेते हैं। गर्म मौसम में तो हाथी पेड़ृ के साथ साथ लकड़ी का सूखा भाग भी खा जाते हैं।

कितनी मात्रा में खुराक ले सकता है

डब्ल्यू डब्ल्यू एफ के मुताबिक हाथी को रोजाना औसतन 150 किलो मात्रा में खाने की जरूरत होती है, और अगर कहीं भूखा रह जाए तो यह 300 किलो तक भी एक बार में खाने की क्षमता रखता है। शारीरिक रुप से विशालकाय होने के कारण इन्हें अपने पोषण के लिए अधिक मात्रा में खाना की आवश्यकता होती है। आप कह सकते हैं कि एक इंसान जितना भोजन कई महीनों में नहीं खा सकता, उतनी मात्रा तो हाथी एक दिन में चट कर जाता है।

इसे भी पढ़ेंःIIT Madras: JEE मेन 2023 में नहीं आया है नाम तो न हों मायूस, इस मौके का फायदा उठाकर कर सकते हैं IIT

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version