Interesting Facts: दुनिया की सबसे ऊंची और सुरक्षित इमारत बनाना किसी देश के लिए बहुत सम्मान की बात है। जो उसकी आर्थिक ताकत को दर्शाने का भी प्रतीक है। लेकिन यह सुनिश्चत करना कि यह दुनिया की सबसे सुरक्षित इमारत है उतना ही महत्वपूर्ण है। जी हां हम बात कर रहे हैं, दुबई की शानो शौकत का पर्याय बन चुकी दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की। जिसके बारे में जब से आपने सुना होगा। तब से आपके मन में अनगिनत सवाल स्वतः इस इमारत को लेकर कल्पनाओं में कोंधने लगते हैं। कि आखिर इसमें क्या-क्या खास है? इतनी ऊंची इमारत सुरक्षा के किन मापदंडों पर खड़ी हो गई। कभी भयकंर भूकंप, आग, आंधी-तूफान जैसी आपदाएं आ जाएं तो 828 मीटर ऊंची इमारत में बचाव के क्या इंतजाम होंगे? उसकी नींव में क्या खासियत होगी जो इसे बचाए रहेगी? तो आइये जानते हैं
भूकंपरोधी तकनीक से लैस
यह इमारत सिविल इंजीनियरिंग के क्षेत्र का अनोखा चमत्कारिक उदाहरण है। जो 7.0 तीव्रता के भूकंप के झटके को भी आसानी से सह सकती है। जो दुबई में आमतौर पर बनने वाली इमारतों के 5.9 तीव्रता के मानकों से कई आगे का स्ट्रक्चर है। इसके साथ ही इसको आसपास की इमारतों को इस तरीके से जोड़कर बनाया है ताकि इसका ऑनलाइन अलर्ट सिस्टम इमारत में होने वाली किसी भी आपात स्थिति और प्राकृतिक आपदा से बचाने के लिए यह बताएगा। कि कब आसपास के आबादी वाली इलाकों को खाली कराना है।
इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे
आग से सुरक्षा के उपाय
इमारत में खास तौर पर ऐसे उच्च तकनीक ऑप्टिकल सेंसर लगाए गए है। जो किसी भी तरह की मल्टी हीट अलार्म, स्मोक को तुरंत पहचान कर अपनी अपने होम ऑटोमेशन सिस्टम से जुड़ा है। इसके अंदर स्प्रिंकलरप सिस्टम, फायर अलार्म, स्मोक इवेक्यूएशन सिस्टम से लैस है। इसके साथ ही आग लग जाने जैसी किसी भयंकर आपदा से बचाव के लिए 38 आपातकालीन हाईस्पीड लिफ्ट से सुसज्जित है।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।