Kota: सुसाइड हब बनता जा रहा कोटा! 10वें फ्लोर से कूदकर एक और छात्र ने की आत्महत्या, हैरान कर देने वाली है वजह

Kota: राजस्थान के कोटा में लगातार छात्रों के आत्महत्या करने का सिलसिला जारी है। कुछ ही महीने में ही 10 से भी ज्यादा छात्रों ने यहां आत्महत्या कर लिया है। ऐसे में लगातार छात्रों के द्वारा किए जा रहे इस आत्महत्या को लेकर अब लोगों ने सवाल करने भी शुरू कर दिए हैं। वहीं नीट का एग्जाम देने के बाद एक और छात्र ने 10वीं मंजिल पर से कूदकर सुसाइड कर लिया। इस छात्र का नाम नासिर बताया जा रहा है जो पिछले 9 महीने से यहां रहकर पढाई करता था। अचानक से रविवार रात में करीब 11 बजे इसने अपने दोस्त के न रहने पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग से छलांग लगा दी।

पेपर के अच्छा न होने के कारण दी जान

नासिर कोटा के एक मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में रहकर काफी समय से पढ़ाई और नीट की तैयारी कर रहा था। नासिर के साथ में उसके 4 अन्य दोस्त भी रहते थे। ऐसे में 7 मई को नीट का एग्जाम देकर आने के बाद ही इस छात्र ने आत्म हत्या कर ली। बताया जा रहा है कि नासिर पेपर के सही तरीके से न दें पाने के कारण तनाव में थे ऐसे में उसने यह गलत कदम उठा लिया। नासिर के आत्महत्या करने के बाद इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को दी गई।

पुलिस प्रशासन की तरफ से इसकी जांच चल रही है वहीं नासिर के परिजनों को भी इसकी सुचना प्रदान कर दी गई है। नासिर के पास में रहने वाले एक अध्यापक ने जानकारी दिया कि रात में आराम कर रहे थे तभी किसी के गिरने की आवाज सुनाई दी जाकर देखा तो इसके बारे में जानकारी मिली।

इसे भी पढ़ेंः UPSC Success Story: बस सेल्फ स्टडी और ढिबरी की रोशनी का था सहारा, बिहार के अंशुमन ने ऐसे पूरा किया अपना सपना

इस साल बढ़ते जा रहे केस

कोटा में लगातार तैयारी कर रहे छात्रों में आत्महत्या करने वालों की तादाद बढ़ती ही जा रही है। इसके पीछे का कारण माना जा रहा है कि NEET और IIT तैयारी कर रहे छात्रों के पेपर सही से नहीं हो पाता है जिसकी वजह से उन्हें इस तरह का कदम उठाना। साल 2022 में यहां आत्महत्या करने छात्रों का आंकड़ा देखें तो यह 17 के करीब था। वहीं 2019 और 2021 में 9 छात्रों ने आत्महत्या की थी। ऐसे में पढ़ाई और मेरिट के दबाव की वजह से यह माना कि छात्र आत्महत्या कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version