Scholarship 2023-24: भारत में बहुत लोग ऐसे हैं जो पढ़ने का सपना तो देखते हैं लेकिन पैसे ना होने के कारण उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ जाती है।इस समय जबकि पढ़ाई भी बहुत ही मंहगी हो चुकी है। किसी भी टेक्निकल कोर्स को करना आसान नहीं होता. हर कोर्स के लिए करीब 2 से 10 लांख तक का खर्चा आ जाता है। यह हालात तब हैं जब आप टेस्ट में अच्छी खासी रेंक लेकर आते हो। इस से लेकिन निराश होने की जरूत नहीं है। भारत में ही कुछ संस्थान हैं जो पढ़ाई के लिए फैलोशिप और स्कॉलरशिप देते हैं। उनमे जे.एन टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप आसान और बेहतर तरीका है।
जे.एन टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप
JN Tata Endowment Loan scholarship भारत के उन बच्चों के लिए दी जाती है जो हायर एजुकेशन के लिए पढ़ना चाहते हैं। यह स्कॉलरशिप उन बच्चों के लिए है जो पढ़ना तो चाहते हैं लेकिन पैसों के कारण पढ़ नहीं पाते हैं। यह स्कॉलरशिप उन विधार्थियों को दी जाती है जो भारत से बाहर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। पढ़ाई में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट या पीएचडी कर रहे हैं। यह स्कॉलरशिप एक फंडिग स्कॉलरशिप है जो लोन के तौर पर काम करती है।
स्कॉलरशिप पाने के लिए योग्यता
इस स्कॉलरशिप की पहली शर्त होती है कि स्कॉलरशिप पाने वाला विधार्थी भारत का नागिरक होना चाहिए। उसकी उम्र 45 वर्ष से कम होनी चाहिए। आवेदन करने वाले के पास कम से कम एक डिग्री जरूर होनी चाहिए। भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन के पहले या अंतिम वर्ष में आवेदन करने वाला हो। इस स्कॉलरशिप के लिए आप तभी आवेदन कर सकते हैं जब आप की पढ़ाई की अवधि कम से कम दो वर्ष हो। लोन पूरा करने के लिए कम से कम पूर्ण शैक्षणिक वर्ष शेष हो आवेदन करने वाले के ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
ये भी पढ़ें- MPPSC Sports Officer Recruitment 2023 : SPORTS OFFICER के लिए निकली बंपर भर्तियां, यहां करें जल्द आवेदन
क्या–क्या डॉक्यूमेंट जरूरी हैं
JN Tata Endowment Loan scholarship के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए। उनमे आपके पास आपके एजुकेशन डॉक्यूमेंट के साथ ही आपके आईडेंटिटी से रिलेटिड डॉक्यूमेंट होने चाहिए। इसके अलावा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करते समय एसओपी (उद्देश्य का विवरण) और एलओआर (सिफारिश पत्र) केवल आवश्यक दस्तावेज हैं।
कितनी राशी मिलती है
जेएन टाटा एंडोमेंट स्कॉलरशिप के तहत आवेदन करने वाला छात्र 100000 से लेकर 10 लांख रूपये के बीच में रकम पा सकता है। यह रकम स्कॉलरशिप लॉन के रूप में मिलती है। उम्मीदवार को अधिकतम 7,50,000/- की ट्रेवल असिस्टेंस प्रदान की जाएगी और लोन स्कॉलरशिप में रु.50,000 ट्रेवल ग्रांट के रूप में दिया जा सकता है।
रजिस्ट्रेशन कैसे करें
जेएन टाटा एंडोमेंट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले, जेएन टाटा एंडोमेंट स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट यानी www.jntaendowment.org पर जाना होगा। उस पर जाकर होम पेज पर किल्क करना होगा। उसके बाद रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनकर अपना इमेल और पासवर्ड दर्ज करके रजिस्टर करना होगा। इसकी साइट में लॉगइन होने पर apply now पर किल्क करें। उसके अंदर जो जानकारी मांगे वो भरने के बाद उसको सबमिट कर दें।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Board Result 2023 का इंतजार हुआ खत्म!यहां देखें परिणाम
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।