Students Suicides in Telengana:TSBIE इंटरमीडिएट रिजल्ट के बाद 6 छात्रों की आत्महत्या से मचा कोहराम, मामलों की जांच में जुटी पुलिस

Students Suicides in Telengana: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजूकेशन (TSBIE) के इंटरमीडिएट एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी होने के बाद बड़ी दुखद खबरें आ रही है। 9 मर्ई 2023 को रिजल्ट घोषित होने के बाद से एक के बाद एक 6 इंटरमीडिएट विद्यार्थियों ने आत्महत्या कर चुके हैं। करीब 24 घंटे के अंदर राज्य से अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक 4 छात्र तथा 2 छात्राओं ने सुसाइड कर लेने की खबर आ रही है। जिसमें 5 विद्यार्थी तो अकेले हैदराबाद से ही हैं। एक छात्र निजामाबाद से है। इतने सारे मामले एक साथ आने के बाद राज्य के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने भी इन सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है।

जानें कहां कहां हुए सुसाइड

तेलंगाना पुलिस के मुताबिक तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजूकेशन (TSBIE)के रिजल्ट आने के बाद पुलिस ने मामलों की जांच शुरू कर दी। इसके बाद उसने बताया कि हैदराबाद के वनस्थलीपुरम में एक 17 वर्षीय इंटरमीडिएट छात्रा ने अपने घर में सुसाइड किया तो रायदुर्गम में भी एक 16 वर्षीय छात्रा ने सुसाइड कर लिया है। इसके साथ ही नेरेडमेट तथा सैफाबाद में 2 छात्रों के द्वारा आत्महत्या करने के मामले सामने आए है। इधर पंजागुट्टा में इंटर के दूसरे साल के छात्र ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। निजामाबाद के अरमूर में भी एक छात्र के द्वारा एग्जाम में फेल हो जाने के कारण अपनी उम्मीदों की जंग हार गया।

इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन

अपनी उम्मीदों से हार बैठे छात्र

बता दें तेलंगाना के महमूदाबाद में एक सरकारी आवासीय विद्यालय से इंटरमीडिएट करने वाले आदिवासी छात्र गुगोलोथ कृष्णा ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि उसके मन में एग्जाम रिजल्ट का इतना डर बैठ गया कि उसके मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीट के लिए अच्छे अंक नहीं आ पाएंगे। जबकि इंटरमीडिएट रिजल्ट में उसके 892/1000 अंक आए थे।

आंध्र में आत्महत्याओं से मचा कोहराम

इधर पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश में भी पिछले 48 घंटों के अंदर 11वीं तथा 12 वीं के 9 छात्रों के द्वारा आत्महत्या करने से कोहराम मच गया है।इससे पहले 2021 में भी 6 छात्रों की मौत के बाद राज्य सरकार ने छात्रों को मानसिक तनाव से बचाने के लिए 11वीं की परीक्षा में पास कर दिया था। ताकि 12 वीं की एग्जाम मे शामिल हो सकें।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version