Study in America: हर भारतीय छात्रों का सपना होता है विदेश में पढ़ाई करना। वहीं इस लिस्ट में टॉप पर है अमेरिका जहां पढ़ना छात्रों के लिए किसी सपने से पूरा होने से कम नहीं है। मन में कई सपने को संजोकर विदेश में पढ़ाई के लिए छात्र ग्रेजुएट रिकॉर्ड एक्जामिनेशन (GRE) के लिए अप्लाई करते हैं। ऐसे में अगर छात्रों की बात करें तो उनकी पहली पसंद का कोर्स इंजीनियरिंग होता था। जी हां, भारत में ही नहीं विदेश में भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई का डिमांड बहुत है लेकिन ताजा रिपोर्ट्स की माने तो जीआरई के आंकड़ों के मुताबिक अब इंजीनियरिंग से ज्यादा फिजिकल साइंस कोर्स को पढ़ना लोग ज्यादा पसंद करते हैं।
इस कोर्स के लिए बढ़ा है क्रेज
अमेरिका में ग्रेजुएशन करने के लिए जब पहले स्टूडेंट्स जाते थे तो उनकी एक मात्र ख्वाहिश होती थी इंजीनियरिंग की पढ़ाई। स्टूडेंट्स के बीच इस कोर्स के लिए अलग क्रेज दिखता था लेकिन अब फिजिकल साइंस के लिए छात्रों का ज्यादा रुझान देखने को मिलता है। ग्रेजुएट रिकॉर्ड एक्जामिनेशन में इंजीनियरिंग के लिए बहुत कम छात्र अप्लाई करते हैं। अब छात्र फिजिक्स, केमिस्ट्री और अर्थ साइंस में अमेरिका जाकर डिग्री लेना चाहते हैं।
इंजीनियरिंग में नहीं है रुझान
रिपोर्ट्स की माने तो दस साल में अमेरिका में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट हुई है। इससे पहले यह संख्या 34% थी जो वर्ष 2021-22 में 17% है। वहीं फिजिकल साइंस की बात करें तो पहले 27% से बढ़कर अब 37% हो गई है। इस बात की पुष्टि अमेरिकी विदेश विभाग और गैर-लाभकारी संस्थान अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा द्वारा संकलित ओपन डोर रिपोर्ट में हुई है।
बिजनेस की पढ़ाई करते हैं छात्र
स्टूडेंट्स बिजनेस में पढ़ाई करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ साल 2012-13 में केवल 1697 लोगों ने बिजनेस में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए जीआरई में पार्टिसिपेट किया। वहीं साल 2021-22 में यह संख्या चौगुनी से अधिक होकर 7,912 हो गई। इतना ही नहीं ह्यूमैनटिजी और आर्ट्स में छात्रों की संख्या साल 2012-13 में 0.3% से घटकर 2020-21 और 2021-22 में 0.1% हो गई है। यह दिखाता है कि अब प्रोफेशनल कोर्स में छात्र पढ़ाई करना चाहते हैं।
आखिर क्या है ग्रेजुएट रिकॉर्ड एक्जामिनेशन
जीआरई यानी ग्रेजुएट रिकॉर्ड एक्जामिनेशन संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका में ग्रेजुएट) में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री में एडमिशन के लिए एक एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम के तहत दुनियाभर से टैलेंटेड छात्रों को चुना जाता है जो इस परीक्षा को पास करते हैं। यह परीक्षा अमेरिकी एजुकेशनल टेस्टिंग सर्विसेज (ETS) द्वारा आयोजित की जाती है। एग्जाम में मैथमेटिक्स, रीडिंग और राइटिंग को बखूबी जांच की जाती है।
यह भी पढे़ : SSC CHSL 2021 : CHSL के फाइनल नतीजे हुए जारी , ऐसे करें परिणाम चेक
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।