TSPSC AEE Hall Ticket 2023: आपने भी अगर सहायक कार्यकारी अभियंता के पद पर आवेदन किया है तो तेलंगाना राज्य लोक सेवा आायोग ने इस पद के लिए होने वाली परीक्षा का हॉल टिकिट जारी कर दिया है। इसको तेलंगाना सरकार की वेबसाईट tspsc.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है।
कैसे होगी परीक्षा
इस बार सभी परीक्षाएं कंप्यूटर पर आधारित होंगी। यह सारी की सारी परीक्षाएं (CBRT)मोड पर आधारित की जायेंगी। इस नौकरी के लिए टीपीएससी की सहायक कार्यकारी अभियंता (इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, कृषि इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग) के लिए भर्ती परीक्षाएं आठ और नौ मई को आयोजित की जाएंगी।
इस परीक्षा से राज्य लोक सेवा आयोग की तरफ कुल 1540 पदों पर नियुक्ती की जायेगी। TSPSC AEE यह परीक्षा इंजीनियरों के लिए आयोजित की जाती है। इस साल TSPSC AEE 2023 की परीक्षा होगी। अपना हॉल टिकिट लेकर परीक्षा का स्थान देख सकते हैं। परीक्षा देने से पहले हॉटिकिट पर लिखी पूरी जानकारी वे दिशा निर्देश भी अच्छी तरह से पढ़ लें। हॉलटिकिट के साथ आईड़ी जरूर साथ लें।
हॉल टिकट डाउनलोड कैसे करें
सरकारी वेबसाईट tspsc.gov.in पर ही जायें। होमपेज पर सहायक कार्यकारी अभियंता जहां लिखा होगा वहां पर किल्क करें। उसमें डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी। उसके बाद AEE हॉल टिकिट दिखेगा। उसे डाउनलोड कर लें। एहतियात के तौर पर एक हार्ड कॉपी जरूर ले लें। परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले हॉलटिकिट पर लिखे दिशा निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।