IBPS PO Mains Result 2022: आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा का परिणाम जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक

IBPS PO Mains Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन यानी IBPS पीओ मेन्स 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिणाम 5 जनवरी से 16 जनवरी, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। इस अवधि के दौरान जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए हैं वह आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम देख सकते हैं। गौरतलब है कि इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर यानी पीओ भर्ती मुख्य परीक्षा 2022 नवंबर में आयोजित की गई थी। मालूम हो कि जितने भी उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के परिणाम में उत्तीर्ण होंगे उन्हें ही आगे साक्षात्कार और पर्सनैलिटी टेस्ट राउंड के लिए बुलाया जाएगा। बताया गया है कि इसमें जितने भी उम्मीदवार उत्तीर्ण होंगे उनका सलेक्शन सीधे तौर पर प्रोबेशनरी ऑफिसर या फिर मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में किया जाएगा।

इन बैंकों में होगी भर्ती

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन यानी आईबीपीएस परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवार को इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब एण्ड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में प्रॉबेशनरी ऑफिसर या फिर मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर सेवा का अवसर मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन की ओर से पीओ भर्ती के तहत कुल 6432 रिक्तियों को भरने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

Also Read: SBI Clerk Prelims Result 2022: जारी हो चुके हैं परिणाम, इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं चैक

भर्ती प्रक्रिया के चरणों का सही क्रम

आपको बता दें कि उक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होता है। इसमें सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और अंतिम में साक्षात्कार राउंड शामिल है। बहरहाल, इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 6432 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वेबसाइट पर आगे की प्रक्रिया के लिए नजर बनाए रखें। बताया जा रहा है कि साक्षात्कार का आयोजन जनवरी या फरवरी 2023 में होगा। साक्षात्कार के मार्क्स जुड़ने के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। जानकारों की मानें तो इस रिक्तियों के लिए साक्षात्कार के बाद फाइनल रिजल्ट अप्रैल 2023 में जारी किया जाएगा।

Also Read: CRPF में 1000 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास के लिए सरकारी job पाने का सुनहरा मौका

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version