AISSEE 2023: अपने बच्चों को सैनिक स्कूल में पढ़ाने की है चाहत तो आज ही करें आवेदन, जानिए अप्लाई करने का तरीका

AISSEE 2023

AISSEE 2023: अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा सैनिक स्कूल में पढ़ाई करें तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। आपको बता दें कि सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एक अलर्ट है, जो आपके लिए काफी जरूरी है। देश के राज्यों में 33 सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 के लिए सत्र 2023-2024 के एडमिशन के लिए होने वाली परीक्षा अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2023 पंजीकरण के लिए आज यानि कि 5 दिसंबर को आखिरी दिन है। ऐसे में जिन अभिभावकों ने अभी तक इसका ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरा है, उनके पास आज आखिरी मौका है। मालूम हो कि एनटीए ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए 21 अक्टूबर से आवेदन लेना शुरु किया था, जो  5 दिसंबर को समाप्त हो जाएगा।

ये है आधिकारिक वेबसाइट

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी यानि कि एनटीए के द्वारा ली जाने वाली ये परीक्षा के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर जाकर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं।

जानिए क्या है आवेदन के लिए योग्यता

इसकी परीक्षा के लिए अभिभावकों को 650 रुपये का शुल्क भरना होगा। वहीं, एससी और एसटी वर्ग के लोगों को इसके लिए 500 रुपये ही देने होंगे। सैनिक स्कूल में 6वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र की आयु सीम 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए। मतलब 1 अप्रैल 2011 से पहले और 31 मार्च 2013 के बाद नहीं हुआ हो। इसकी अधिक जानकारी के लिए आपको aissee की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ऐसे करें आवेदन

Exit mobile version