Haryana School: सर्दी के सीजन को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूल टाइमिंग में किया बड़ा फेरबदल, 1 दिसंबर से चलेगी नई शिफ्ट

Haryana School

Haryana School: हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने राज्य में बढ़ती में सर्दी को देखते हुए बुधवार को एक नोटिस जारी किया है। जिसके अंतगर्त राज्य के स्कूलों की शिफ्ट के समय में बड़ा बदलाव किया गया है। शिक्षा निदेशालय के अनुसार, हरियाणा के सभी स्कूलों के लिए शिफ्ट का समय 1 दिसंबर से बदल जाएगा। सरकार ने सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल और डबल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल दोनों के समय में फेरबदल किया है।

सर्दी के कारण स्कूल समय में बदलाव

हरियाणा सरकार द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार स्कूल के समय में 1 दिसंबर से बदलाव देखने को मिलेगा। जारी किए गए नोटिस के मुताबिक सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूलों के लिए कक्षाएं अब सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक होगी। वहीं डबल शिफ्ट वाले स्कूलों की पहली शिफ्ट सुबह 7:55 बजे शुरू होगी और दोपहर 12:30 बजे खत्म होगी जबकि दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12:40 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगा।

हरियाणा के स्कूल में आज अवकाश है

पंचायत समीति चुनाव के कारण आज (25 नवंबर) हरियाणा के स्कूल में अवकाश घोषणा की गई थी। डीपीआर हरियाणा ने इस बात की जानकारी 17 नवंबर को साझा की थी। वहीं इससे पहले हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने राज्य के सभी ब्लॉकों में पीएम श्री योजना के द्वारा 238 स्कूल खोले जाने की भी बात कही थी। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा था कि प्रत्येक स्कूल के नवीनीकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 1 करोड़ रुपये प्रदान किए जाएंगे। वहीं स्कूलों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के अलावा सांस्कृतिक और शारीरिक गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

Exit mobile version