Lucknow University के PHD प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, यहां जानें पूरी जानकारी

Lucknow University: अक्सर लोग अपने करियर में आगे बढ़ने के लिए मास्टर्स डिग्री के बाद पीएचडी करना पसंद करते हैं। बता दें कि, पीएचडी एक अच्छे विश्वविद्यालय से करनी चाहिए जिससे उसकी अहमियत और भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए पीएचडी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है।

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में स्थित लखनऊ विश्वविद्यालय के पीएचडी प्रोग्राम में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी प्रोग्राम के लिए प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। हाल ही में विश्वविद्यालय ने सत्र 2021-22 के लिए पीएचडी प्रवेश की प्रक्रिया को पूर्ण किया था।

इस वेबसाइट से कर सकते है आवेदन

लखनऊ विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-23 के लिए पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवार पीएचडी में प्रवेश करने के लिए 28 दिसंबर से अपना आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना पड़ेगा।

Also Read: Top IAS Coaching: ये हैं दिल्ली के बेस्ट आईएस कोचिंग संस्थान,जानिए क्या है यहां खास

आवेदन की अंतिम तारिख

आपको बता दें कि पीएचडी प्रोग्राम में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार 16 जनवरी तक एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक पिछले सत्र की प्रवेश प्रक्रिया में खाली रह गई सीटों को भी इस साल एडमिशन प्रक्रिया में जोड़ा जाएगा। इस इस साल पीएचडी प्रोग्राम में कितनी सीटों पर प्रवेश होगा इसकी जानकारी 1 सप्ताह के भीतर उम्मीदवारों को दी जाएगी।

प्रोग्राम में आवेदन का शुल्क

अगर आप भी लखनऊ विश्वविद्यालय में एचडी प्रोग्राम के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 16 जनवरी के भीतर अपना आवेदन करना होगा। पीएचडी प्रोग्राम में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ₹2000 आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी, एसटी एवं दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क घटाकर हजार रुपए रखा गया है।

Also Read: Job Tips: पार्ट टाइम जॉब करके पाए बेहतर अनुभव, इन बातों से रहे सचेत

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version