जानें कौन सी हैं वो Best Universities, जहां से निकले हैं 35 प्रतिशत सेंटी मिलियेनियर्स

Best Universities: क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में लगभग 4000 कॉलेज और यूनिवर्सिटीज हैं लेकिन 8 ऐसी यूनिवर्सिटीज हैं जहां से अमेरिका के वर्तमान सेंटी मिलियेनियर्स में से 35 प्रतिशत सेंटी मिलियेनियर्स ने पढ़ाई की है? यह बात हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह बात Henley & Partners की नई वेल्थ रिपोर्ट में कही गई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर 2022 तक अमेरिका में रह रहे सेंटी मिलियेनियर्स की संख्या 9630 रही है। आइए जानते हैं कि सेंटी मिलियेनियर्स किसे कहते हैं और ये कौन सी यूनिवर्सिटीज है जहां से 35 प्रतिशत सेंटी मिलियेनियर्स ने पढ़ाई की है।

क्या होता है सेंटी मिलियेनियर्स

बता दें कि सेंटी मिलियेनियर्स उन्हें कहा जाता है जिनकी संपत्ति का आंकड़ा 10 करोड़ डॉलर या उससे ज्यादा होता है।

ये भी पढ़ें: College News: ‘वेलेंटाइन डे पर बिना ब्वॉयफ्रेंड छात्राओं को कॉलेज में नही मिलेगी एंट्री’, लेटर वायरल

ये हैं 8 यूनिवर्सिटीज

इन 8 यूनिवर्सिटीज में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया, कोलंबिया यूनिवर्सिटी, येल यूनिवर्सिटी, कॉर्नेल यूनिवर्सिटी और प्रिंसटन यूनिवर्सिटी शामिल हैं।

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी बोस्टन के Massachusetts में है। इसकी हर अंडरग्रेजुएशन क्लास में 1984 छात्र होते हैं। यहा सं लगभग 7 प्रतिशत सेंटी मिलियेनियर्स ने पढ़ाई की है। माइक्रोसॉफ्ट को-फाउंडर बिल गेट्स, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और ज्यादातर अमेरिकी राष्ट्रपति भी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से ही पढ़े होते हैं।

मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कैंब्रिज में स्थित है। इसकी हर अंडरग्रेजुएट क्लास में लगभग 4657 छात्र होते हैं। अमेरिका के रिचेस्ट पर्सन्स में लगभग 5 प्रतिशत लोग इस यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, मेरिल लिंच के पूर्व सीईओ जॉन थेन, फेड के पूर्व चेयरमैन बेन बर्नान्के, Hewlett-Packard के को—फाउंडर बिल Hewlett इसी यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में अंडरग्रेजुएट क्लास में लगभग 1736 छात्र होते हैं। अमेरिका के अमीरों में लगभग 5 प्रतिशत लोग इसी यूनिवर्सिटी से पढ़े हुए हैं।इनमें गूगल के फाउंडर Sergei Brin और नेटफ्लिक्स के फाउंडर रीड हेस्टिंग्स भी शामिल हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया

यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया फिलाडेल्फिया में स्थित है। इसकी हर अंडरग्रेजुएट क्लास में लगभग 2409 छात्र होते हैं। अमेरिका के अमीरों में 4 प्रतिशत लोग इस यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। यहां से टेस्ले के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इसी यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है।

कोलंबिया यूनिवर्सिटी

कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क में स्थित है। इसकी हर अंडरग्रेजुएट क्लास में लगभग 9739 छात्र होते हैं। अमेरिका के अमीरों में 4 प्रतिशत लोग इस यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। यहां से Berkshire Hathaway के सीईओ और दिग्गज इन्वेस्टर वॉरेन बफे, सिटी ग्लोबल वेल्थ मैनेजमेंट के पूर्व सीईओ Sallie Krawcheck आदि शामिल हैं।

येल यूनिवर्सिटी

येल यूनिवर्सिटी कनेक्टिकट के न्यू हैवन में स्थित है। इसकी हर अंडरग्रेजुएट क्लास में लगभग 6494 छात्र होते हैं। अमेरिका के अमीरों में 4 प्रतिशत लोग इस यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। इनमें Pinterest के कोफाउंडर Ben Silbermann, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन शामिल हैं।

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी

कॉर्नेल यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क के इथाका में स्थित है। इसकी हर अंडरग्रेजुएट क्लास में लगभग 15735 छात्र होते हैं। अमेरिका के अमीरों में 3 प्रतिशत लोग इस यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। इनमें भारत के जाने-माने बिजनेसमैन रतन टाटा भी शामिल हैं।

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी न्यू जर्सी में स्थित है। इसकी हर अंडरग्रेजुएट क्लास में लगभग 5548 छात्र होते हैं। अमेरिका के अमीरों में 3 प्रतिशत लोग इस यूनिवर्सिटी के छात्र रहे हैं। गूगल के पूर्व सीईओ Eric Schmidt, मिशेल ओबामा ने भी इसी कॉलेज से पढ़ाई की है।

ये भी पढ़ें: SSC Stenographer Final Answer Key: एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version