नए साल में लॉन्च होगी भारत की पहली डिजिटल University, स्टूडेंट्स के लिए बेहतरीन मौका

University: नए साल में हायर एजुकेशन में आया नया बदलाव। इस वर्ष भारत की पहली डिजिटल यूनिवर्सिटी लॉन्‍च होगी। साथ ही भारत उच्‍च शिक्षा आयोग का भी गठन किया जाएगा। नैशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी की शुरुआत अगले एकेडमिक सेशन से होगी। शुरू में यह सर्टिफिकेट और डिप्‍लोमा कोर्सेज कराएगी और उसके बाद डिग्री कोर्सेज कराए जाएंगे। स्‍टूडेंट्स को देश की टॉप यूनविर्सिटी से डिग्री लेने का बेहतरीन विकल्‍प मिलेगा। एक विकल्‍प यह भी है कि स्‍टूडेंट्स किसी उच्‍च शिक्षा संस्‍थान से क्रेडिट्स हासिल करें और नैशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी से डिग्री लें।

Also Read: Shobhit University की छात्रा को मानव संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में PHD की उपाधि मिली

स्‍टूडेंट्स को कैसे मिलेगी डिग्री ?
सबसे पहले सभी कैंडिडेट्स को डिजिटल यूनिवर्सिटी में एनरोल करना होगा। अगर स्‍टूडेंट किसी एक संस्‍थान से न्‍यूनतम 50% क्रेडिट्स हासिल कर लेता है तो उसे उसी संस्‍थान से डिग्री/डिप्‍लोमा/सर्टिफिकेट मिलेगा। अगर कोई दिल्‍ली यूनिवर्सिटी के किसी ऑनलाइन प्रोग्राम में रजिस्‍टर करता है और 50% क्रेडिट्स पा लेता है तो डिग्री डीयू देगा।
अगर स्‍टूडेंट जरूरी क्रेडिट्स किसी दूसरे संस्‍थान से पाता है लेकिन न्‍यूनतम 50% किसी एक संस्‍थान से नहीं तो उसे डिग्री/डिप्‍लोमा/सर्टिफिकेट नैशनल डिजिटल यूनिवर्सिटी से मिलेगा।
किसी अन्‍य अंडरग्रैजुएट प्रोग्राम की तरह डिजिटल यूनिवर्सिटी में भी मल्टिपल एंट्री और एग्जिट फैसिलिटीज होंगी। मतलब अगर किसी वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ी तो साल बर्बाद नहीं हो, इसकी व्‍यवस्‍था रहेगी।

Also Read: Career Tips: माइनिंग इंजीनियर बनने के लिए जरूर करें ये कोर्स, ये है टॅाप कॅालेज और फीस

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।

Exit mobile version