IP University Date Extended: दाखिले के आवेदन की बढ़ी तारीख, यहां जानें पूरी जानकारी

IP University Admission Date Extended: गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी ने कल यानी रविवार को अपने सभी प्रोग्राम में आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। पहले एडमिशन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई 2023 तक थी, जो की कल बढ़ाकर 15 मई तक कर दी गई है। इसको लेकर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने शनिवार को ही जानकारी दे दी थी। बता दें कि विश्वविद्यालय के अनुसार नेशनल लेवेल टेस्ट पर बेस्ड यूनिवर्सिटी की आयोजित प्रवेश परीक्षा आधारित एवं मेरिट आधारित के लिए आनलाइन आवेदन 15 मई तक कर सकते हैं। 07 मई 2023 से पहले भी एडमिशन के दाखिले के लिए आखिरी तारीख 30 अप्रैल थी जिसे बढ़ाकर 07 मई 2023 तक कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: Student Visa: भारतीय छात्रों के लिए विदेश में पढ़ाई करना हुआ आसान, ऐसे पाएं स्टूडेंट वीजा

यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने क्या कहा

अधिकारियों के मुताबिक यूनिवर्सिटी कई स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) प्रोग्राम में दाखिला देने के लिए सीयूईटी स्कोर को भी स्वीकार कर रही है, लेकिन प्राथमिकता विश्विद्यालय के प्रवेश परीक्षा (सीईटी) को ही मिलेगी। इसको लेकर यूनिवर्सिटी ने सीयूईटी के आवेदको को यह सलाह दी है कि वह अलग-अलग स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रम के लिए आयोजित होने वाले सीईटी में भी आवेदन करें।

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर कर लें रजिस्ट्रेशन

स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी IP यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आज ही रजिस्ट्रेशन कर लें। इससे जुड़ी सभी जानकारियां भी विवि की वेबसाइट पर मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Career in Law: लॉ के बाद सिर्फ वकील बनना ही ऑप्‍शन नहीं, सरकारी से लेकर प्राइवेट तक सभी जगह हैं मौके

Exit mobile version