IIMT University: श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में सुंदरकांड का आयोजन किया गया। गुरुवार शाम को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन जी गुप्ता, श्रीमती सौरभ गुप्ता ने परिवार सहित हनुमान जी की पूजा की। असंख्य श्रद्धालुओं द्वारा किए गए सुंदरकांड पाठ से समस्त परिसर भक्तिभाव से सराबोर हो गया।
विश्वविद्यालय में अधिकारियों और कर्मियों ने किया सुन्दरकांड का पाठ
ये भी पढ़ें: Lakhimpur Kheri में कोरोना विस्फोट, कस्तूरबा गांधी स्कूल की 38 छात्राएं संक्रमित
‘मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी’… सुंदरकांड की चौपाइयों से आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर गूंज उठा। विश्वविद्यालय कुलपति डाॅ दीपा शर्मा, निदेशक प्रशासन डाॅ संदीप कुमार सहित विश्वविद्यालय के अधिकारियों/कर्मियों ने सुंदरकांड का पाठ किया। हनुमान जी की पूजा के बाद आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अधिकारी/कर्मी, विद्यार्थियों ने भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।