Best Schools in Lucknow: हर अभिभावक अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के बारे में संजीदा होते हैं। ऐसे में बच्चों की स्कूली शिक्षा अभिभावकों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है। ये सच है कि कई बच्चे पढ़ने में काफी तेज होते हैं, लेकिन उनके स्कूल का माहौल ठीक नहीं होने के कारण वो करियर में बेहतर कर पाने में असफल हो जाते हैं। हम सभी अपने बच्चों के अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए दुनिया के बड़े से बड़े स्कूल में भेजना चाहते है और कुछ माता-पिता तो भेज भी देते है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी की दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल अपने ही लखनऊ में है। बहरहाल, इस लेख के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं लखनऊ के बेस्ट स्कूलों के बारे में जिसने वर्तमान के समय में अन्य के मुकाबले बेहतर परिणाम दिए हैं।
ये हैं लखनऊ के बेस्ट स्कूल
- सिटी मांटेसरी स्कूल: लखनऊ का सिटी मोंटेसरी स्कूल दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है। बच्चों की संख्या के मामले में ये स्कूल सबसे बड़ा है। इस स्कूल में करीब 55 हजार बच्चे पढ़ते हैं। साथ ही इस स्कूल में 4500 लोगों का स्टाफ है। लखनऊ शहर में ही इस स्कूल के 18 कैंपस हैं। इसकी स्थापना डॉ. जगदीश और भारती गांधी ने 1959 में 5 बच्चों के साथ की थी। उस वक्त 300 रुपए की लागत के साथ शुरू किया गया था और आज इस स्कूल का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है। इस स्कूल की स्थापना डॉ जगदीश गांधी और डॉ भारती गांधी द्वारा की गई थी। अब ये स्कूल आईसीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त है। बताया जाता है कि इस संस्था की शिक्षा महात्मा गांधी और संत विनोबा भावे से प्रेरित है।
- सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल: लखनऊ की यह स्कूल दुनिया भर में प्रसिद्ध है। इस स्कूल की स्थापना स्वर्गीय सेठ मुंगटूराम जयपुरिया की स्मृति में की गई थी। स्वर्गीय सेठ मुंगटूराम जयपुरिया एक महान राष्ट्रवादी और कपड़ा उद्योग के अग्रणी थे, जिन्हें 1971 में भारत के राष्ट्रपति द्वारा समाज के लिए उनकी सेवाओं के सम्मान में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया गया था। स्कूल प्रबंधक के परिश्रम और लगन के बूते संस्थान देशभर में चर्चाओं में बनी हुई हैं। इस स्कूल के शिक्षकों ने ना सिर्फ अपने शिक्षक होने का फर्ज निभाया है, बल्कि अपने स्कूल को टॉप स्कूल के रूप में प्रस्तुत करने का काम किया है। वर्तमान समय में इस विद्यालय के संरक्षक श्री शरद जयपुरिया हैं।
- सेट आनंदराम जयपुरिया स्कूल: इस स्कूल का नाम लखनऊ के उन शीर्ष स्कूलों में शामिल है जिन्हें दुनिया जानती है। इस स्कूल में नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई कराई जाती है। यह स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिल्ली से संबद्ध है। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, लखनऊ का उद्घाटन माननीय श्री अखिलेश यादव ने 17 अप्रैल 2016 को किया था। मालूम हो कि लखनऊ की टॉप स्कूल में इसे स्थान मिला हुआ है। अत्याधुनिक बुनियादी ढाँचा और शोधित पाठ्यक्रम इस संस्थान को बेस्ट बनाता है।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।