Free Coaching: एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर, CM धामी की इस योजना से मिलेगी फ्री कोचिंग

Free Coaching: आर्थिक कमजोरी के कारण कई छात्र अपने जीवन में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। इस समस्या को देखते हुए उत्तराखंड की सरकार ने एक नई योजना का ऐलान किया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आर्थिक तंगी के कारण एंट्रेंस टेस्ट की कोचिंग ना लेने वाले छात्रों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री उत्थान योजना शुरू करने की घोषणा की है।

छात्र-छात्राओं को मिलेगी निशुल्क कोचिंग

इस योजना के तहत प्रशासनिक सेवाओं, सैन्य सेवाओं के साथ मेडिकल और इंजीनियरिंग की परीक्षाओं के लिए तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री उत्थान योजना के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ज्ञानकोश योजना भी आरंभ करने जा रहे है। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले में डिजिटल एवं ऑफलाइन पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे।

Also Read: UP Board Exam 2023: आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड रोजगार मेले में की इस महत्वपूर्ण योजना की घोषणा

पुस्तकालय का लाभ सिविल सर्विसेज की तैयारी करने वाले छात्र, एंट्रेंस टेस्ट की तैयारी करने वाले उम्मीदवार के साथ शिक्षक एवं स्थानीय समुदाय भी उठा सकेंगे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सीएम आवास हेतु मुख्य सेवक सदन में उत्तराखंड रोजगार मेले में इस महत्वपूर्ण योजना की घोषणा की।

छात्रों को मिलेंगे कई लाभ

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उत्थान योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग में विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन सामग्री ऑफलाइन कक्षाएं परीक्षा से संबंधित पाठ्यक्रम प्रश्न बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। गरीबी के कारण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी से वंचित रहने वाले युवाओं और विद्यार्थियों के लिए यह योजना मददगार होगी।

Also Read: UPPSC PCS J परीक्षा के लिए सभी सेटों की Answer-Key उपलब्ध, इस तरह करें डाउनलोड

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version