KV TET Exam: उत्तर प्रदेश की स्पेशल टॉस्क फोर्स ने एक बड़े ऑनलाइन पेपर सॉल्वर गिरोह को दबोच लिया है। पकड़े गए गिरोह के पास से भारी मात्रा में एसटीएफ ने कंप्यूटर, इलैक्ट्रॉनिक डिवाइसेस और अलग-अलग गैजेट्स को बरामद किया है। एसटीएफ के मुताबिक पकड़ा गया सॉल्वर गैंग केन्द्रीय विद्यालयों की प्राइमरी टीचर भर्ती परीक्षा जो कि ऑनलाइन आयोजित कराई जाती थी उसे हैक कर किसी बाहरी अज्ञात स्थान पर अभ्यर्थियों को अलग से लैपटॉप और इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध कराकर पेपर सॉल्व कराते थे।
जानें कैसे पकड़ में आया गिरोह
आपको बता दें अभी हाल में भी केन्द्रीय विद्यालयों के प्राइमरी अध्यापक पद के लिए विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसी संबंध में यूपीएसटीएफ को एक खुफिया सूचना प्राप्त हुई कि कोई अंतर्राज्यीय पेपर सॉल्वर गिरोह केन्द्रीय विद्यालय संगठन शिक्षक भर्ती परीक्षा जो कि ऑनलाइन चल रही है। उसे हैक कर उसका पेपर सॉल्व कराने में सक्रिय है। सूचना पाते ही यूपी एसटीएफ नोएडा की कई टीमें एक साथ हरकत में आ गईं। इनमें से एक टीम उपनिरीक्षक अक्षय त्यागी के नेतृत्व में पलवल (हरियाणा), इंस्पेक्टर राघवेंद्र मिश्रा,इंस्पेक्टर अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम बनारस, इसी प्रकार इंस्पेक्टर अरविंद सिंह तथा इंस्पेक्टर पुनीत परिहार के नेतृत्व में एक टीम ने प्रयागराज में एक साथ छापा मारा था। जिसमें 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों से पूछतांछ में पता चला कि इस गिरोह का सरगना पलवल(हरियाणा) से ही इन सभी शहरों में गैंग संचालित कर रहा था।
जानें कैसे करते थे गिरोह को संचालित
सबसे पहले यह गिरोग उन अभ्यर्थियों को अलग-अलग माध्यमों से संपर्क कर झांसे में लेते थे। जो ऑनलाइन भर्ती परीक्षा देने वाले होते थे। खुफिया सूचना पर यूपी एसटीएफ को जांच में ये पता चला था कि बनारस के आस-पास के कुछ जनपदों में अभ्यर्थी को आवंटित कंप्यूटर को एक प्रॉक्सी सर्वर के माध्यम से परीक्षा केन्द्र से दूर जनपद प्रयागराज में एक रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन के माध्यम से अभ्यर्थी के मॉनीटर को ऑनलाइन जोड़कर सॉल्वर से नकल कराई जा रही है। इसी को टारगेट कर एसटीएफ ने इस गैंग को प्रयागराज के थाना कर्नलगंज के पंत हॉस्टल से छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। ये गिरोह हरएक अभ्यर्थी से नकल कराकर पास कराने के 10 लाख से लेकर 15 लाख तक वसूल करते थे।
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।