Google Books: अगर आपको पढ़ने का शौक है और आप सफर में अपने साथ कोई किताब लेकर यात्रा करना पसंद करते हैं, तो अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। दरअसल हम आपको ऑनलाइन Google Books स्टोर के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्टोर पर करीब 5 लाख से ज्यादा किताबें पढ़ने के लिए उपलब्ध हैं। इतना ही नहीं इन्हें फ्री में पढ़ा भी जा सकता है और इन बुक्स को पढ़ने से पहले इनका प्रीव्यू भी किया जा सकता है। तो आइए Google Books के बारे में सभी जानकारियां जानते हैं।
ये भी पढ़ें: Interesting Facts: भारत के इस अनोखे पुल में नहीं लगा है एक भी नट-बोल्ट, न ही अब तक हुआ उद्घाटन
साल 2004 में लॉन्च किया गया था Google Books
दरअसल Google ने साल 2004 में अपना लाइब्रेरी प्रोजेक्ट लॉन्च किया था। इसके तहत दुनियाभर में ऑनलाइन किताबें उपलब्ध कराने और और इन्हें डिजिटाइज करने को लेकर यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया था। इसके लिए गूगल ने कई पब्लिशर के साथ टाई-अप भी किया। बाद में कंपनी ने Google Books नाम से एक ऐप भी लॉन्च कर दिया।
Focus मोड करेगा पढ़ने में मदद
अगर आप अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर किताब पढ़ने के लिए Google Books का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप उस समय फोकस मोड को ऑन कर सकते हैं। इससे केवल वही ऐप्स सक्रिय हो जाएंगे जिन्हें आप पढ़ने समय इस्तेमाल करते हो। इसके अलावा आप इसमें बुक पढ़ते समय एक टाइमर भी सेट कर सकते हैं।
Do not Disturb भी कर सकते हैं इनेबल
अगर आप बिलकुल भी परेशान नहीं होना चाहते हैं, तो आप इसमें ‘Do not Disturb’ मोड भी इनेबल कर सकेत हैं। इसे एक्टिवेट करने के लिए अपने फोन में नीचे की तरफ करके ‘Flip to Sush’ का चुनाव करना होगा।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट