BECIL Jobs 2023: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, लास्ट डेट से पहले जल्द करें आवेदन

BECIL Jobs 2023: एक अच्छी नौकरी का सपना हम सब देखते हैं ऐसे में जो युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि, ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। अधिसूचना के अनुसार संस्थान में कई पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही है।

आवेदन करने की लास्ट डेट

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि, जो उम्मीदवार ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी में आवेदन करना चाहते हैं वो BECIL की आधिकारिक वेबसाइट becil.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों पर निकली भर्तियां

इस भर्ती अभियान के जरिए बेसिल में मेडिकल ऑफिसर आयुष के 3 पद, फार्मासिस्ट के 9 पद, जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट के 4 पद, तकनीशियन (प्रोस्थेटिक्स और ऑर्थोटिक्स) का 1 पद, मेडिकल रिकॉर्ड तकनीशियन के 8 पद, डेंटल टेक्नीशियन (हाइजीन) के 2 पद, डेंटल टेक्नीशियन (मैकेनिक) का 1 पद, तकनीशियन (ओटी) के 20 पद, ऑप्टोमेट्रिस्ट के 3 पद, तकनीशियन (रेडियोलॉजी) के 6 पद, तकनीशियन (रेडियोथेरेपी) के 2 पद, तकनीशियन (प्रयोगशाला) के 30 पद, प्रयोगशाला तकनीशियन पूल के भीतर तकनीशियन (डायलिसिस) के 4 पद, तकनीशियन (परमाणु चिकित्सा) के 2 पद, परफ्यूज़निस्ट के 2 पद, स्टेनोग्राफर के 4 पद, जूनियर एकाउंट्स ऑफिसर के 4 पद, जूनियर वार्डन (हाउसकीपर) के 2 पद, स्टोरकीपर के 6 पद, पुस्तकालय एवं सूचना सहायक के 4 पद, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 2 पद, मेडिकल सोशल सर्विस ऑफिसर ग्रेड- II के 3 पद, लोअर डिवीजन क्लर्क के 20 पद, मल्टी टास्किंग स्टाफ के 8 पद, असिस्टेंट डाइटीशियन के 2 पद,जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 1 पद, जूनियर इंजीनियर (एसी एंड आर) के 2 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 2 पद और प्रोग्रामर के 2 पद पर भर्ती की जाएगी।

Also Read: SSC MTS Exam 2022: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की MTS भर्ती के लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख , फटाफट करें आवेदन

योग्यता और उम्र सीमा

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा जारी की गई अधिसूचना के जरिए कई पदों पर भर्ती की जानी है।ऐसे में सभी पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता और उम्र सीमा तय की गई है। ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों को भर्ती के बारे में अधिक सूचना लेनी है वह BECIL की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन करने का शुल्क

उम्मीदवारों को बता दें कि, इस भर्ती अभियान के आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा। जनरल कैटेगरी, ओबीसी, भूतपूर्व सैनिक, महिला उम्मीदवारों के लिए इस भर्ती का शुल्क भुगतान 885 रूपए है। वही ऐसी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीएच श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 531 रूपए रखा गया है।

Also Read: UP Board Exam 2023: आज से शुरू हुई यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, स्टूडेंट्स और पैरेंट्स के लिए जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version