General Knowledge: आजकल हम अमूमन सार्वजनिक जगहों जैसे ऑफिसेस, मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, चौराहों, एयरपोर्ट इत्यादि पर दैनिक क्रिया से निवृत्ति के लिए बाथरूम तथा वॉशरूम जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। शौचालय जैसे शब्द के पर्याय में अब एक नया शब्द रेस्टरूम भी चलन में आ गया है। अधिकतर लोग इन तीनों शब्दों के बीच कंफ्यूज रहते हैं और एक ही मान लेते हैं। जबकि इनमें आपस में एक बेसिक अंतर होता है । आपको जानकर हैरानी होगी कि वास्तव में ये सभी शब्द एक नहीं है। तो आप कंफ्यूज मत होइए, इस जटिल गुत्थी को आगे इस लेख में सुलझाते हैं। तो चलिए जानते हैं इन सभी का मतलब क्या है?
बाथरूम (Bathroom)
सबसे पहले जानते हैं बाथरूम शब्द के बारे में कि इसे कहां प्रयोग किया जाता है ? बाथरूम उस स्थान के लिए प्रयोग करते हैं, जहां नहाने की सुविधा होती है। जिसके अंदर एक बाथटब,बेसिन तथा शॉवर जैसी सुविधाएं हों। उसको हम बाथरूम कहते हैं। इसमें जेंडर डिवाइड नहीं होता। ये अक्सर रेजीडेंशियल जगहों पर ही बनाए जाते हैं। जो कॉमन यूज के तौर पर होते हैं जिसमें कोई महिला अथवा पुरुष के लिए अलग-अलग व्यवस्था नहीं है।
इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे
वॉशरूम (Washroom)
वॉशरूम उन स्थानों के लिए उपयोग करते हैं जिसमें टॉयलेट और सिंक लगा हो। जहां अक्सर कपड़े चेंज करने की भी सुविधा हो। अक्सर सार्वजनिक जगहों जैसे मॉल्स, रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, एयरपोर्ट इत्यादि पर वॉशरूम ही देखने को मिलते हैं। इनकी खास अंतर करने वाली बात यह होती है कि यह महिलाओं तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग डिजाइन किया जाता है।
रेस्टरूम (Restroom)
रेस्टरूम भी अक्सर अब वॉशरूम के अतिरिक्त विकल्प का स्वरूप है। यह भी सार्वजनिक जगहों जैसे मॉल्स, रेलवे स्टेशन,बस स्टॉप, एयरपोर्ट इत्यादि पर ही देखने को मिल जाते हैं। ये एक अमेरिकन संस्कृति का शब्द है। जहां विदेशियों की आवाजाही वाली जगहों पर तैयार किए जाते हैं। जिसमें सुविधाएं वही वॉशरूम की ही होती हैं। इसलिए इस जानकारी के बाद अब आप भविष्य में कंफ्यूज न हों। इसके बाद सही जगह पर सटीक शब्दों के चयन करते हुए अपनी बात रख सकेंगे।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।