IIT Madras: JEE Mains 2023 की मेरिट जारी होने के बाद बहुत से छात्र इस बात को लेकर मायूस हो गए हैं क्योंकि वे IIT में पढ़ाई नहीं कर सकते। ऐसे बच्चों के लिए IIT मद्रास की तरफ से एक खुशखबरी दी गई है। दरअसल IIT Madras की ओर से JEE Main की मेरिट स्कोर के बगैर भी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की पढ़ाई का मौका दिया जा रहा है। IIT Madras की ओर से JEE Mains क्लियर नहीं कर पाने वाले छात्रों के लिए घर बैठे ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बैचलर ऑफ साइंस (BS) और BS इन डाटा साइंस एंड एप्लिकेशन प्रोग्राम लाया गया है।
ये छात्र ले सकते हैं दाखिला
IIT मद्रास के एक अधिकारी द्वारा यह कहा गया है कि अब जेईई मेन के बगैर भी आईआईटी से चार साल का कोर्स किया जा सकता है। छात्र BS डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत बैचलर ऑफ साइंस में इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम और डाटा साइंस एंड एप्लिकेशन को वर्तमान समय की मांग के आधार पर डिजाइन किया गया है। इन कोर्स के तहत छात्रों को मल्टिपल एंट्री-एग्जिट की सुविधा मिलेगी। छात्र अपनी सुविधानुसार डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट ले सकते हैं। जिन छात्रों के पास 12वीं कक्षा में फिजिक्स और मैथ था, वे छात्र ही इन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
12वीं कर रहे छात्र भी ले सकते हैं दाखिला
जो छात्र साल 2023 में 12वीं कक्षा में फिजिक्स और मैथ से पढ़ाई कर रहे हैं वे छात्र भी इसमें दाखिला करा सकते हैं। छात्र अपनी सुविधानुसार घर बैठे हुए इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जो छात्र जॉब के साथ पढ़ाई करना चाहते हैं उनके लिए भी यह एक अच्छा चांस है। बिना JEE की परीक्षा दिए छात्र दाखिला ले सकते हैं। इतना ही नहीं दूर राज्यों में रह रहे छात्र भी इन कोर्स में दाकिला लेकर अपने काम के साथ पढ़ाई कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें अपना घर छोड़कर बाहर भी नहीं जाना होगा। ये कोर्स करने के बाद छात्र इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में बैचलर इन साइंस में डिग्री पाने के बाद इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम डिजाइनर, सिस्टम टेस्टिंग इंजीनियर, इलेक्ट्रॉनिक्स हार्डवेयर विषेषज्ञ, एंबेडेड सिस्टम डेवेलपर जैसे क्षेत्रों में अपना भविष्य बना सकते हैं।
लिखित परीक्षा के बाद मिलेगी सीट
अगर आप इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको IIT Madras की आधिकारिक वेबसाइट www.iitm.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस कोर्स में दाखिला लेने की चाह रखने वाले छात्रों को लिखित परीक्षा देनी होगी। बैचलर ऑफ साइंस के लिए जुलाई 2023 सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो ओपेन है। 25 जून को आवेदन करने की अंतिम तिथि है। इस कोर्स में दाखिला लेने की चाह रखने वाले छात्रों को इसके लिए 6 अगस्त 2023 को लिखित परीक्षा देनी होगी। इस डिग्री प्रोग्राम की पढ़ाई को पूरा करने वाले छात्रों को 142 क्रेडिट मिलेंगे। ये क्रेडिट उनकी उच्च शिक्षा में जुड़ जाएंगे। BS in Data Science and Application में दाखिला लेने वाले छात्र 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इसकी लिखित परीक्षा 16 जुलाई को होगी।