Indian Railways: हम सभी को ट्रेन में यात्रा करना बहुत पसंद है। इस यात्रा पर जाने से पहले नियम के मुताबिक हमें टिकट लेना होता है और मांगने पर टीटीई को दिखाना पड़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसको दिखने को लेकर भी कई तरह के नियम बनाए गए हैं। आपका टिकट चेक केवल टीटीई या फिर टीसी कर सकता है। ऐसे में क्या कभी सोचा की टीटीई या फिर टीसी दोनों एक ही होते हैं या फिर इसमें कोई अंतर होता है। अगर हम बताए की दोनों ही पद अलग – अलग हैं तो शायद आप भी इसके बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे। इतना ही नहीं इन दोनों पदों के नियुक्ति की भी अपनी एक अलग प्रक्रिया है। ऐसे में आइए आज रेलवे से जुडी इस महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में जानते हैं।
आखिर क्या होता है टीसी ?
आपको बता दें कि टीटीई और टीसी का काम लगभग एक तरह का ही होता है। यह दोनों ट्रेन में बैठे यात्रियों का टिकट चेक करते हैं। लेकिन इन दोनों के कार्य क्षेत्र बिल्कुल अलग है। टीटी हमारे टिकट को ट्रेन के अंदर चेक कर सकता है वहीं टीसी टिकट को केवल प्लेटफॉर्म पर चेक कर सकता है। यह ज्यादातर देखा जाए तो जमीन पर ही आपने काम को करते हैं। ट्रेन में टिकट चेक करने के लिए इन्हे अपने ऊपर के अधिकारीयों से परमिशन लेनी होती है।
आखिर क्या होता है टीटीई ?
ट्रेन के अंदर जो भी व्यक्ति टिकट चेक करता है उसे टीटीई कहते हैं। इसके साथ ही वह ट्रेन के अंदर यात्रा कर रहे व्यक्ति का आईडी और टिकट देख सकता है। इसके साथ ही ट्रेन में यात्रियों को किसी भी तरह की दिकक्त का सामना न करना पड़े इसका भी ध्यान टीटीई रखते हैं।
10 बजे के बाद टीटीई नहीं कर सकते हैं यह काम
यात्रा के दौरान कई बार देर रात में भी आपको टिकट दिखाना पड़ता है। ऐसे में यह नियम और कानून के खिलाफ है। रेलवे के नियम की मानें तो रात में 10 बजे के बाद टीटीई आपको टिकट दिखाने के लिए परेशान नहीं कर सकते हैं। टीटीई केवल सुबह 6 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक ही टिकट को चेक कर सकता है। रात्रि 10 बजे के बाद टीटीई उन्ही लोगों का टिकट चेक कर सकते है जिन्होंने अभी यात्रा शुरू की हो।
ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।