NEET UG 2023: नीट यूजी का एग्जाम खत्म हो चूका है। ऐसे में छात्र अब अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। वहीं कुछ छात्र कट ऑफ को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं। ऐसे में अगर इस साल कट ऑफ की बात करें तो बहुत है जाने वाला है। अगर कट ऑफ है गया तो दिल्ली एम्स में सेलेक्शन लेने के लिए काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ेगा। अगर सामान्य वर्ग का कोई छात्र है तो उसे 700 व इससे अधिक नंबर लाने के बाद ही दिल्ली एम्स में जगह मिलेगी। अगर पिछले साल इसका कट ऑफ देखें तो 61 के करीब थी। ऐसे में इससे अधिक नंबर लाने वाले छात्र का दाखिला एम्स में नहीं हो पाया था। वहीं पेपर को बनाने वाले लोगों का कहना है कि इस साल 100 से भी ज्यादा छात्र 670 से भी अधिक नंबर ला सकते हैं।
टॉपर्स ला सकते हैं 710 नंबर
हाई स्कोरिंग की वजह से इस बार प्रतिस्पर्धा काफी बड़ी होने वाली है। टॉपर्स को इस बार 710 या इससे भी अधिक नंबर लाना होगा। अगर पिछले साल की हम बात करें तो 715 नंबर लाकर एक स्टूडेंट ने टॉप किया था। वहीं साल 2022 से पहले के टॉपर की लिस्ट देखें 720 में से 720 नंबर आए थे। वहीं इस साल का पेपर भी बहुत ही आसान तरीके से बनाया गया था। इसमें बहुत से प्रश्न ट्रिक से संबंधित थे। इसके साथ ही यह सवाल एनसीईआरटी के सिलेबस से पूछे गए थे। पेपर को आसान तरीके से बनाए जाने के कारण यह स्कोर हाई जा रहा है।
इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट
यह है छात्रों की पसंद
एग्जाम खत्म होने के बाद से ही स्टूडेंट इसके आंसर सीट का इंतजार बहुत ही बेसब्री से कर रहे है। आंसर सीट आने के कुछ समय के बाद आपत्तियां भी मांगी जाएगी। इस आपत्तियों के आने के बाद बोर्ड की तरफ से फ़ाइनल आंसर सीट जारी किया जाएगा इसके साथ ही जल्द ही रिजल्ट जारी किया जा सकता है। वहीं अगर एम्स संस्थानों को देखें तो दिल्ली, जोधपुर, भुवनेश्वर, ऋषिकेश,आदि शहर आते हैं जो उम्मीदवारों की पहली पसंद हैं।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।