General Knowledge: आज से कुछ साल पहले तक हमारा नेट बहुत ही स्लो चला करता था। उस समय अक्सर हम लोगों के द्वारा सुनते थे कि 2G है इसलिए यह स्लो चल रहा है। ऐसे में जैसे – जैसे समय बदला इंटरनेट की दुनिया में भी बदलाव हुआ आज हम 5G इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर 2G,3G,4G,5G क्या होते हैं और इसमें अंतर क्या होता है। अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको इनके अंतर् के बारे में बताते हैं।
2G,3G,4G,5G में G क्या है काम ?
आज के समय में दुनिया बहुत आगे बढ़ चुकी है। जहां हम अभी 2G,3G,4G,5G पर पहुंचे है वहीं कई ऐसे देश हैं जो 7G यूज कर रहे हैं। ऐसे में इस G का क्या मतलब होता है। आपको बता दें कि इस G का मतलब जनरेशन से होता है। टेक्नोलॉजी की दुनिया में नेटवर्क को जनरेशन के माध्यम से मापते हैं। जैसे – जैसे आपका नेट अच्छा चलने लगेगा उसी तरह से इस जनरेशन में भी बदलाव होता जाएगा।
ये भी पढ़ें: Cadbury Chocolate में मिला ये खतरनाक बैक्टीरिया! कंपनी ने मार्केट से हटाए सारे प्रोडक्ट्स, दी ये चेतावनी
Kbps,Mbps और Gbps में यह होता है अंतर
Kbps,Mbps और Gbps जब भी हम इंटरनेट यूज करते हैं तो उसमें स्पीड इन तरह से लिखकर आती है। अगर आपका इंटरनेट स्लो चल रहा है तो Kbps लिखा हुआ दिखाई देगा। ऐसे में अगर Kbps के फूल फॉर्म की बात करें तो इसका फुलफॉर्म ‘किलो बाइट प्रति सेकंड’ होता है। वहीं एमबीपीएस की शुरुआत 4जी और 5जी आने के बाद हुई। इसका मतलब होता है मेगाबाइट प्रति सेकंड। वहीं अगर हम जीबीपीएस की बात करें तो इसका मतलब होता है गीगाबाइट प्रति सेकंड। यह तब होता है जब इंटरनेट बहुत ही बढियां से काम करता है।
कितनी रहेगी 5जी की स्पीड
भारत में अब धीरे – धीरे 5जी की शुरुआत हो रही है। यह 5जी अभी कुछ ही शहरों में काम करती है। वहीं बताया जाता है कि इसकी स्पीड 4जी की तुलना में 100 गुना तेजी से चलती है। इसके टॉप स्पीड के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक 20 Gbps तक होता है।
ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।