Nag Panchami Holiday: विद्यालय में अवकाश को लेकर हर कोई इंतजार करता रहता है। इसमें शिक्षक से लेकर बच्चें तक सभी को इस पल का इंतजार रहता है कि लंबे कार्यक्रम के बाद अवकाश मिले, इसमें वो त्योहारों के साथ परिवार संग हॉलीडे मना सकें। बहरहाल, आज की बात करें तो दिन 21 अगस्त, सोमवार को नाग पंचमी है। इसे देश के विभिन्न राज्यों में मनाया जाता है। इस पर स्कूली बच्चों को लंबी छुट्टी मिलती रही है। जिसमें या तो वो घूमने जा सकते हैं या फिर अपनी पढ़ाई से जुड़े प्रोजेक्ट या प्रैक्टिकल वर्क को पूरा कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश, एमपी, बिहार, राजस्थान सहित कई अन्य राज्यों की स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थी जानना चाहते हैं कि क्या नाग पंचमी को छुट्टी रहेगी। इसे जानने के लिए आपको इस लेख पर बने रहने की जरुरत है।
Nag Panchami Holiday: नहीं बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
आपको बता दें कि इस खास दिन पर अवकाश घोषित करने का अधिकार जिला प्रशासन के पास सुरक्षित होता है। अगर वो इस तिथि पर अवकाश घोषित करना चाहे तो ऐसा कर सकते हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि क्योंकि मीडिया रिपोर्ट की मानें तो बीते साल 2022 में बिहार की स्कूलों में नाग पंचमी की छुट्टी घोषित की गई थी। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार भी छुट्टी दी जाएगी। हालांकि इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, मध्य प्रदेश की स्कूलों की बात करें तो बीते साल यहां की कुछ विद्यालयों में स्थानीय स्तर पर छुट्टी की घोषणा की गई थी। लेकिन इस बार ऐसी कोई जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। इसगके लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को सलाह दी जाती है कि वे अवकाश संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए शिक्षक विभाग से जुड़े आधिकारिक वेबसाइट पर पहले देख लें कि कहीं कोई नोटिफिकेशन तो जारी नहीं किया गया है।
Nag Panchami Holiday: आज का ये बड़ा अपडेट
इसके अलावा ये भी जाने लें कि ख़बर लिखे जाने तक उत्तर प्रदेश और राजस्थान की स्कूलों में भी नाग पंचमी की छुट्टी का ऐलान नहीं किया गया है। मालूम हो कि नाग पंचमी की छुट्टी राज्य व केंद्र सरकार की छुट्टियों की लिस्ट में शामिल नहीं है। ऐसे में आज यानी 21 अगस्त को सभी सरकारी दफ्तरों में कार्य किए जाने की ख़बर है। सरकारी व प्राइवेट बैंकों की बात करें, तो सभी बैंक बीते दिन रविवार की छुट्टी के बाद आज समयानुसार खुलेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।