Noida: प्राइवेट स्कूलों की बढ़ती मनमानी पर प्रशाशन का सख्त रवैया, RTE में दाखिला न लेने पर रद्द की जाएगी मान्यता

Noida: उत्तर प्रदेश के नोएडा में ज्यादातर प्राइवेट स्कूलों की मनमानी बढ़ती जा रही है। प्राइवेट स्कूलों की मनमानी इस कदर बढ़ गई है कि, वह जिलाधिकारी के आदेशों का भी पालन नहीं कर रहे हैं। 1 हफ्ते पहले प्रशासन ने नो स्कूलों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने स्कूलों को कड़े निर्देश दिए थे कि स्कूल निशुल्क बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों का दाखिला ले लेकिन जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद भी निजी स्कूल आरटीआई में चयनित विद्यार्थियों का दाखिला लेकर उन्हें चक्कर काटने पर मजबूर कर रहे हैं।

इन स्कूलों के साथ करनी थी बैठक

इसी के साथ ऐसा बताया जा रहा है कि, बीते मंगलवार को बड़ी संख्या में इन स्कूलों में चयनित विद्यार्थियों के अभिभावक बेसिक शिक्षा विभाग कार्यालय में दाखिले की गुहार लेकर पहुंचे। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी की गई की पहली लिस्ट में दाखिला लेने वाले 9 स्कूलों के प्रतिनिधियों को जेल अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बैठक के लिए बुलाया था। जिलाधिकारी द्वारा बुलाई गई बैठक में समरविले स्कूल नोएडा, दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, मानव रचना स्कूल नोएडा, लोटस वैली स्कूल, राघव ग्लोबल स्कूल नोएडा, बाल भारतीय स्कूल नोएडा, दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा, वेस्ट स्कूल द मिलेनियम स्कूल के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में आने की जहमत भी नहीं उठाई।

इसे भी पढ़ेंः RBSE Result 2023: आज जारी हो सकते हैं 8वीं कक्षा के नतीजे, इस तरह देख सकते हैं अपना रिजल्ट

बच्चों का एडमिशन कराने पहुंचे अभिभावकों का छलका दर्द

जिलाधिकारी के आदेशों की इस तरह धज्जियां उड़ाने के बाद डीएम ने स्कूलों की मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी‌। बच्चों का एडमिशन कराने पहुंचे अभिभावकों ने कहा कि, द मिलेनियम स्कूल नोएडा में बच्चे का आरटीई के अंतर्गत चयन हुआ था। डीएम के सख्त संदेश के बाद भी स्कूल प्रबंधक ने मना कर दिया है कि, उनके यहां सभी दाखिले हो चुके हैं और अब आईटीआई में दाखिला नहीं लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version