IIMT विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी में जेंडर चैंपियन कांउसिल का आयोजन

IIMT: आईआईएमटी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालाॅजी में जेंडर चैंपियन कांउसिल का आयोजन किया गया। काउंसिल को संबोधित करते हुए जेंडर काउंसिल नोडल आॅफिसर प्रोफेसर सुंबुल अफरोज ने कहा की छात्र और छात्राओं को लैंगिक भेदभाव के बिना आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए। मगर अभी भी छात्राओं को घर और बाहर हर जगह पर भेदभाव का सामना करना पड़ जाता है। समाज में इसी भेदभाव को दूर करने के लिए जेंडर चैंपियन का गठन किया गया है।

शिक्षक कुलदीप सिंह ने लैंगिक भेदभाव के मुद्दों की गंभीरता समझाते हुए सिर्फ विश्वविद्यालय में ही नहीं बल्कि घर और बाजार में भी महिलाओं के सम्मान का ख्याल रखने की आवश्यकता जताई। जेंडर चैंपियन एसईटी हेड चिराग मल्होत्रा और करीमा खान ने छात्रों के बीच इन मुद्दों को उठाते हुए घरेलू माहौल में रोजाना के भेदभाव को रेखांकित किया। काउंसिल में एक लघु फिल्म के जरिए समाज में लैंगिक भेदभाव को रेखांकित किया गया।

ये भी पढ़ें: CCS University Meerut को मिला NAAC A+++ ग्रेड, कुलपति ने दी शुभकामनाएं

बीटेक सेकेंड ईयर के हेड काॅर्डिनेटर शिवम उपाध्याय ने लैंगिक भेदभाव के खिलाफ जागरुक होने की अपील की। शिवानी सोनकर ने इस विषय पर समाज को रेखांकित करते हुए स्वरचित कविता प्रस्तुत की। आशुतोष तिवारी, जोया नाज, द्रिवेंद्र कुमार और रोहित ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार रखे।

ये भी पढ़ें: Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के UPSC किया पास, बॉलीवुड में भी है इनका खासा नाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version