Chaudhary Charan Singh University में उपकरण और तकनीक विषय पर सेमिनार का आयोजन, प्रमुख लोगों ने की शिरकत

Chaudhary Charan Singh University: चौ० चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा कानूनी अनुसंधान के उपकरण और तकनीक विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के समन्वयक डॉ0 विवेक कुमार जी ने किया। डॉ0 विवेक कुमार जी ने अपने विचार रखते हुये कहा कि एलएल०एम० के विद्यार्थियों के लिये लघु शोध का उनकी शिक्षा में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है तथा विद्यार्थियों को अच्छे लघु शोध तैयार करने व शोध की विभिन्न तकनीकों के बारें में जानकारी दी। साथ ही विद्यार्थियों को फिल्ड रिसर्च करने के लिये प्रेरित किया।

ये भी पढ़ें: CCS University Meerut को मिला NAAC A+++ ग्रेड, कुलपति ने दी शुभकामनाएं

डॉ० कुसुमावति जी ने अपने विचार रखते हुये विद्यार्थियों को लघु शोध कि के लिये आवश्यक विषय वस्तु के बारे में जानकारी दी। श्री आशीष कौशिक ने अपने विचार रखते हुये विद्यार्थियों को शोध विषय का चयन कैसे करना चाहिये उसकी विस्तार से जानकारी दी। डॉ0 विकास कुमार ने अपने विचार रखते हुये विद्यार्थियो को लघु शोध के आधारभूत नियमों कि जानकारी दी। एलएल०एम० के छात्र-छात्राओं ने भी उक्त विषय पर अपने विचार रखें तथा लघु शोध ग्रंथ को तैयार करने के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमति अपेक्षा चौधरी द्वारा किया गया। श्रीमति सुदेशना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक श्रीमती मोनिका एवं संस्थान के एलएल०एम० के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: Success Story: पहले प्रयास में बिना कोचिंग के UPSC किया पास, बॉलीवुड में भी है इनका खासा नाम

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version