100 साल पुरानी AMU का इतिहास सुन आप भी रह जाएंगे दंग, कई महान लोगों को जन्म दे चुका है ये विश्वविद्यालय

AMU: भारत में एक से बढ़कर एक सरकारी यूनिवर्सिटीज है जिसमें लोगों ने पढ़कर देश का नाम रोशन किया है। इसी में से एक यूनिवर्सिटी का नाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने भारत रत्न और पद्म विजेताओं को जन्म दिया है। इसी के साथ यूनिवर्सिटी का इतिहास काफी रोचक भी है। दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 1920 में महान समाज सुधारक सर सैयद अहमद खान ने की थी। मौजूदा समय में इस यूनिवर्सिटी को 100 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं तो ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि यह यूनिवर्सिटी 100 साल पुरानी है।

कई महान लोगों को जन्म दे चुका है ये विश्वविद्यालय

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों ने कई जगह भारत का नाम रोशन किया है। इस यूनिवर्सिटी से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी राष्ट्रपति उपराष्ट्रपति के साथ-साथ दूसरे देशों में भी सत्ता की शीश भूमिका निभा चुके हैं। आपको बता दें कि, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सैयद अहमद खान एक महान समाज सुधारक थे। इसी के साथ हो वाराणसी में सिविल जज के तौर पर पोस्टिंग भी थे।

300 से ज्यादा कोर्सेज है मौजूद

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की जब शुरुआत हुई थी उस दौरान इसमें 15 विभाग थे लेकिन मौजूदा समय में यूनिवर्सिटी में 108 विभाग है। इसी साथ ये यूनिवर्सिटी 1200 एकड़ में फैली हुई है। यूनिवर्सिटी में 300 से ज्यादा कोर्सेज भी है जिसमें स्टूडेंट्स अपना दाखिला ले सकते हैं। इसी के साथ इस यूनिवर्सिटी से एफिलिएटिड 7 कॉलेज, दो स्कूल, दो पॉलिटेक्निक कॉलेज के साथ 80 हॉस्टल भी है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की मौलान आजाद लाइब्रेरी में 13.50 लाख पुस्तकों के साथ तमाम दुर्लभ पांडुलिपि मौजूद है।

ये भी पढ़ें: NURSING COLLEGE में चेकिंग के नाम पर लड़कियों के उतरवाए गए कपड़े! जांच में जुटी पुलिस

आधुनिक शिक्षा की जरूरत को देखते हुए रखी थी तर्ज

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक रखने वाले सर सैयद अहमद खान ने आधुनिक शिक्षा की जरूरत को देखते हुए इस यूनिवर्सिटी की तर्ज रखी थी। उस समय उन्होंने एक स्कूल शुरू किया था क्योंकि उस समय प्राइवेट यूनिवर्सिटी मिलती थी। स्कूल को पहले मदरसे के तौर पर चलाया जाता था लेकिन साल 1920 में स्कूल को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी बना दिया गया।

ये भी पढ़ें: Indian Railway: टिकट बुकिंग में छात्रों को मिलती है कई प्रकार की छूट, यहां जानिए कितने Concession के हकदार हैं आप ?

एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे  YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें

Exit mobile version