General Knowledge:आज देश में एक कोने से दूसरे कोने तक जाने के लिए सुगम यातायात का सबसे सस्ता साधन भारतीय रेलवे है। पेट्रॉल-डीजल की महंगी कीमत के कारण आम आदमी लंबी दूरी के लिए सबसे ज्यादा रेल यात्रा को महत्व देता है। कम समय और कम लागत के कारण इसी लिए 1 अरब 42 करोड़ की जनसंख्या वाले भारत के यात्रियों का पहला गंतव्य रेलवे स्टेशन ही होता है और रेलवे स्टेशन के वो प्लेटफार्म जो अलग-अलग दिशाओं के लिए यात्रा करने के लिए अधिक से अधिक ट्रेनों के ठहरने का विकल्प देते हैं। तो ऐसे में सहज ही मन में यह सवाल उठने लगता है कि आखिरकार एक स्टेशन पर कितने प्लेटफॉर्म की आवश्यकता होती है और सबसे अधिक प्लेटफॉर्म वाला शहर कहां हैं? तो आइए जानते हैं…
हावड़ा देश का सबसे अधिक प्लेटफॉर्म वाला शहर
जी हां सही सुना भारत के सबसे अधिक प्लेटफॉर्म वाला रेलवे स्टेशन कोलकाता का हावड़ा रेलवे स्टेशन है। जहां सबसे अधिक 23 प्लेटफॉर्म हैं। सबसे अधिक खास बात यह है कि इन 23 प्लेटफॉर्म पर 26 रेल लाइनें बिछी हुई हैं। 170 साल पुराना एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां आप सीधे अपनी कार लेकर रेलवे प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं। दुनिया में ऐसे बहुत कम स्टेशन है। जहां कार ले जाने की आजादी है। यह देश का सबसे व्यस्ततम स्टेशन है। जहां से हर रोज 350 ट्रेनों का संचालन होता है।
सियालदह, दिल्ली भी इस सूची में शामिल
हावडा़ के बाद पश्चिम बंगाल का ही एक और रेलवे स्टेशन है जो सबसे अधिक प्लेटफॉर्म की सूची में दूसरे नंबर पर आता है। इस रेलवे स्टेशन पर कुल 20 प्लेटफॉर्म हैं जहां से हर रोज हजारों यात्री देश के विभिन्न हिस्सों में जाने के लिए यहां से निकलते हैं। इसके बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई का नंबर आता है जहां के छत्रपति शिवाजी रेलवे टर्मिनल पर कुल 18 प्लेटफॉर्म हैं। इसके बाद राजधानी दिल्ली का नाम है जिसके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुल 16 प्लेटफॉर्मस् हैं। जहां से रोजाना 400 ट्रेनों को संचालित किया जाता है।
इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।