Collège Alpin Beau Soleil: क्या आप दुनिया के बसे मंहगे स्कूल के बारे में जानते हैं, अगर नहीं तो हम आपको बताने वाले हैं इसकी सभी जानकारियां। दरअसल यूरोपिय देश स्विट्ज़रलैंड में स्थित ऑलपिन बीयू कॉलेज (Collège Alpin Beau Soleil) दुनिया का सबसे महंगा बोर्डिंग स्कूल है। इस स्कूल की फीस लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में है और काफी एक्सपेंसिव होने की वजह से इस स्कूल केवल 260 से 300 के बीच ही स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। तो आइए इस स्कूल की सभी जानकारियां जानते हैं।
ये भी पढ़ें: School Admission 2023: बच्चे को पहली बार स्कूल भेजते हुए इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएंगे परेशान
कई एडवेंचर एक्टिविटी भी सिखाई जाती हैं
इस स्कूल में बच्चों को फॉरेन लैंग्वेज, क्राफ्ट, टेक्नीकल इंफोर्मेंशन और एग्जीबिशन की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा इस स्कूल के बच्चों को समर कैंप में पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग, स्काइडाइविंग और समुद्र डाइविंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी भी सिखाई जाती हैं। बच्चों में क्रिएटिव को बढ़ाने के लिए एक्टिविटीज के अलावा बच्चों कों कई तरह के प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट भी करवाए जाते हैं। पढ़ाई से लेकर उनके रहने और खाने जैसी सभी व्यवस्था अच्छे ढंग से इसमें दी जाती हैं।
कितनी है इस स्कूल की फीस
Collège Alpin Beau Soleil (कॉलेज एल्पिन ब्यू सोलेल) स्कूल दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों में से एक है। यहां करीब 50 देशों के केवल 300 स्टूडेंट्स ही पढ़ते हैं। अगर बात करें इसकी फीस की तो यह एक साल के लिए करीब $143,000.00 यानि 11 करोड़ रुपये से ज्यादा है। इस स्कूल में अस्तबल, रेस्तरां और कला केंद्र भी है। आप Collège Alpin Beau Soleil स्कूल से संबधित सभी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट www.beausoleil.ch पर चेक कर सकते हैं। इस स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर किसी फाइव स्टार से कम नहीं है।
सबसे विशिष्ट स्कूल के रूप में भी सूचीबद्ध है
द डेली टेलीग्राफ के द्वारा इस Collège Alpin International Beau Soleil स्कूल को दुनिया के सबसे विशिष्ट स्कूल (“One of the Most Exclusive Schools in the World) के रूप में सूचीबद्ध किया जा चुका है। यह स्विटजरलैंड की खूबसूरत रोन घाटी (Rhone Valley) में स्थित है और इसके दृश्य इस स्कूल की खूबसबरती में चार चांद लगाते हैं।
इसे भी पढ़ेंः UP Sanskrit Board Result 2023 में 12वीं के मुस्लिम छात्र इरफान ने किया टॉप, 13,738 छात्रों को छोड़ा पीछे