Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया है। वह वहां अपने उपर चल रहे दो मामलों में पेश होने के लिए आये थे। इस्लामाबाद पुलिस के आईजी अकबर ने इस बारे में बताया कि उन्हें अल क़ादिर ट्रस्ट भृष्टाचार मामले में गिरफतार किया गया है। इस केस में उनकी पत्नी बीबी बुशरा का अहल रोल था। उन 50 अअरब की मनी लॉड्रिंग पकड़ी गई थी। उन पर 50 अरब की रकम को अल क़ादिर ट़्रस्ट के जरिए जायज बनाने का आरोप है। पाकिस्तान के गृहमंत्री सनाउल्लाह ने दावा किया कि पीटीआई चीफ को अल क़ादिर ट्र्स्ट मामले ही गिरफतार किया गया है।
इस से पहले क्या हुआ था?
इमरान खान उनकी पत्नी बुशरा बीबी और दूसरे पीटीआई नेता भृष्टाचार के एक मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरों NAB की जांच का सामना कर रहे हैं। यह मामला एक 190 मीलियन डॉलर का है जो एक बिल्डर के जरिए पाकिस्तान की सरकार को पहुंचाया गया था। पीटीआई सरकार और एक बिल्डर इसमें जवाबदेह हैं। अल क़ादिर की पूरी कहानी ये है कि जुल्फिकार बुखारी और बाबर अवान ने अल कादिर नाम से एक ट्रस्ट बनाया। इसकी मकसद पंजाब के झेलम जिले में अलक़ादिर यूनिवर्सिटी कायम करना था। इस ट्र्स्ट का को दान देने के लिए 2019 में बुशरा बीबी ने दान लेने के लिए एक प्राइवेट रियल स्टेट बहरिया टाउन के साथ ज्ञापन लेने के लिए साइन किए। जबकि अलकादिर ट्र्स्ट का पता बली गाला का दिया गया था।
इसे भी पढ़ेंःUPSC CSE Prelims Admit Card 2023: सिविल सेवा प्री एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, 28 मई को परीक्षा का आयोजन
बदले में दे दी गई 58 स्कवायर फुट जमीन
पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्ला ने बताया कि इमान की पत्नी बुशरा और उनके दोस्त के बीच जो डील हुई थी। उस डील में उन्होंने बहरिया ट्रस्ट को 458 कनाल. 4 मरला और 58 स्कवायर जमीन दी। इमरान कान की दोस्त फराह गोगी के नाम कर दी। इस जमीन की कीमत कम करके आंकी गई और इमरान ने यूनिवर्सिटी के नाम पर अपना हिस्सा प्राप्त कर लिया। इमरान खान ने इस मामले को दबाने की बहुत कोशिश की लेकिन मामला दब नहीं पाया।
रिकार्ड में कम दिखाई चंदे की रकम
इस में पाकिस्तान के पूर्व मंत्री मिफ्ताह इस्माइल का आरोप है कि इमरान ने मलिक रियाज नाम के बिल्डर को 190 मिलियन पाउंड दिए थे। उसके बाद उन्हें यह राशि ब्रिटिश अधिकारियों को देना पड़ी ताकि ताकि इसकी जांच की जा सके कि यह पैसा पाकिस्तान से था कि नहीं था। मलिक रियाज वही बिल्डर है जिसने उस ट्रस्ट को सैकड़ों एकड़ जमीन दान की जिसके सदस्य इमरान खान और बुशरा बीबी थे। इसी ट्र्स्ट को यूनिवर्सिटी के नाम पर करोड़ों का दान 2021 में मिला। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक इस ट्रस्ट को 180 मिलियन पाकिस्तानी रूपये प्राप्त हुए जबकि रिकार्ड में सिर्फ 8.52 मिलियन रूपये का खर्च दिखाया गया।
इसे भी पढ़ेंः TOP Mechanical Institutes of India:12वीं बाद मेकेनिकल इंजीनियरिंग में चाहते हैं अपना कैरियर,देखें टॉप संस्थानों की सूची
एजुकेशन की तमाम खबरों के लिए हमारे YouTube Channel ‘DNP EDUCATION’ को अभी subscribe करें।